10 INTERESTING FACTS ABOUT KIDNEY & FUNCTION



आज हम आपको बतायेंगे किडनी से जुड़े कुछ अनोखे(intresting fact)तथ्य के बारे मे जैसा की आप जानते होंगे किडनी हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो खून मे मौजूद सभी अपशिष्ट पदार्थो को फिल्टर कर देता है और मूत्र की सहायता से बाहर निकाल देता है साथ ही शरीर में पानी का संतुलन भी बनाये रखता है |

लेकिन शायद आप न जानते हो की किडनी और क्या क्या काम करती है 

तो आज हम बात करने वाले है किडनी के कुछ रोचक तथ्यों के बारे में

1- शायद आप जानते हो,एक स्वस्थ मनुष्य की किडनी का वज़न 142 ग्राम होता है, और ये देखने मे सेम के बीज या राजमा के जैसे दिखती है |

2- हमारी किडनी पूरे दिनभर में लगभग 400 बार खून की सफाई करती है यानी करीबन 180लीटर/दिन |

3- मनुष्य की एक किडनी में 1.5 मिलियन नेफ्रोन होते है (नेफ्रोन = यूरिन फिल्टर यूनिट) अगर इन्हे जोड़ कर एक धागा बनाएं तो यह धागा लगभग 8 किलोमीटर लंबा हो सकता है |

4- अगर कोई बच्चा एक किडनी के साथ पैदा हुआ है,तो उसकी एक किडनी का size दोनों किडनी के size के बराबर होगा,और function भी दो किडनी जितना ही करेगा |

5- हमारी दाहिनी किडनी लिवर (Liver) के ठीक नीचे होती है, जो size मे बायी किडनी से बड़ी होती है |

6- वैसे तो किडनी को blood फिल्टर के लिए जाना जाता है लेकिन इसे और भी बहुत से काम है जिसके बारे मे हम बात करेंगे | 

7- किडनी 99% खून को साफ करके वापस body मे भेज देती है और बचे हुए 1% अपशिष्ट (Waste) पदार्थ को यूरिन के रास्ते बाहर कर देती है |

8- दिल से लगभग एक तिहाई खून (25%) किडनी मे जाता है, किडनी का काम खून फिल्टर खास होने की वजह से दिमाग और यकृत से अधिक खून किडनी मे जाता है | 

9- अगर आप पानी का सेवन कम करते है तो किडनी में पथरी होने की संभवना बड़ जाती है, इसलिए कम से कम 2 से 3 लीटर पानी जरूर पियें पूरे दिन में थोड़ा कम भी चलेगा | 

10- अबतक की किडनी की सबसे बड़ी पथरी नारियल के आकार की थी, जिसका बजन 2.5 पाउंड यानी लगभग 1.1 किलो ग्राम था |

11- किडनी विटामिन D को भी सक्रिय करने में मदद करती है अगर सूर्य से विटामिन D नही मिलता तो लीवर ये काम करता है, और अगर किसी वजह से लिवर काम नहीं करता तो किडनी इसकी जिम्मेदारी ले लेती है |

Extra Point~ क्या आप जानते हैं की आप रोज़ 1 से 2 लीटर तक यूरिन पास आउट करते हो, किडनी खून को नियमित फिल्टर करती रहती है शरीर का खून हर 30 मिनट में फिल्टर होता है

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने