one step towards success

 1- दुनिया के महान फुटबाल प्लेयर रोनाल्डो के बेटे ने उनसे iphone की ज़िद की , लेकिन रोनाल्डो ने मना कर दिया । रोनाल्डो ने कहा मैं नहीं चाहता उसे हर चीज़ आसानी से मिल जाये जो वो चाहता है.मैं उसे एक ही चीज़ देना चाहता हूँ - एक अच्छी शिक्षा.ताकि वो इस लायक बन सके कि वो मनचाही चीज़ खुद ले सके.सीख - अफसोस आज कल के माता पिता बच्चे का हर शौक पूरा कर देते है फिर यही आदत बाद में बच्चे के बिगड़ने का कारण बनती है फिर माँ बाप कहते है हमनें अच्छी परवरिश की थी लेकिन बच्चा गलत रास्ते पर कैसे निकल गए.बच्चे को लायक बनाने पर ध्यान दीजिए उसके शौक पूरे करने पर नहीं । सहमत है तो हर माता पिता तक शेयर करें ।

         एक कदम सफलता की ओर


2- चाइना के सबसे अमीर व्यक्ति Jack Ma कहते है मैं अपनी कंपनी के लिए समद और होसियार लोगो को ही चुनता हूँ क्योंकि मूर्ख लोगो को काम देने पर वो भेड़ चाल में काम निपटा देते है लेकिन होसियार लोग जल्दी से एक दूसरे से Agree नहीं करते.उनमे होड़ लगी होती है एक दूसरे से बेहतर रिजल्ट देने की |


3- ऑक्सीजन संकट में टाटा ग्रुप की बड़ी मदद टाटा ग्रुप द्वारा ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट करने वाले 24 कंटेनर का आयात । पिछले साल महामारी के दौरान टाटा समूह ने वेंटिलेटर , पीपीई किट , मास्क , दस्ताने और परीक्षण किट का इंतजाम किया था । हर मुश्किल घड़ी में श्री रतन टाटा देश के साथ खड़े रहे है । क्या उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए ? आपकी क्या राय है ।


4- इन हालातों में भी जो घर में रहते हुए अपने काम या पढ़ाई को समय दे रहे है या अपने भविष्य के लिए कोई गोल डिसाइड कर रहे है.ऐसे लोग अपनी फील्ड में एक दिन कामयाबी जरूर हासिल करेंगे क्योंकि इन्हें सच में अपने काम से प्यार है.ऐसे लोग कोई काम दिखावा के लिए नहीं करते.इनमें अपने काम को लेकर पागलपन होता है और यही पागलपन इन्हें सफलता दिलवाता है |


5- क्या आप जानते है महान कोमीडियन charlie chap lin ने एक बार एक छोटे से सिन के लिए 332 बार रीटेक लिए थे जो सब से ज्यादा रीटेक लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया जो आज तक कोई भी नहीं तोड़ पाया.वो तब तक अपने काम को करते थे जब तक काम एकदम परफेक्ट ना हो जाएं.यदि आपको दूसरों बेहतर रिजल्ट चाहिए तो अपने काम को इतने परफेक्ट तरीके से करो कि आपकी तरह उस काम को कोई दूसरा नहीं कर पाएं तभी आप महान बन पॉएँगे.महान लोगों में यही खास बात होती है |


6- रामायण सीरियल में लिखे गीत जो सीधे आपके दिल को छू जाते है उसके बोल और आवाज़ श्री रवींद्र जैन जी ने दी है जो कि बचपन से अंधे थे.ना इन्होंने कभी सीता जी को देखा ना इन्होंने कभी भगवान श्री राम को देखा फिर भी इन्होंने अपने मन की आखों में सभी किरदारों को रख कर पूरे रामायण का संगीत दिया और साबित कर दिया यदि आपमें कुछ करने का जुनून है तो बिना आखों के भी महान काम किये जा सकते है.सीख - आप अपने जीवन की खराब से खराब परिस्थितियों में रह कर भी महान काम कर सकते है यदि आपमें हिम्मत और जुनून है तो ।


7- Amazon के मालिक Jeff Bezos ने सालों पहले दिमाग लगाया कि अगर मैं ऑनलाइन आर्डर और शिपिंग सर्विस को जोड़ दूं और लोगों की जरूरत का सामना उन्हें Online Order के जरिये छोटे छोटे गाँव तक मिल जाये तो उन्हें काफी सुविधा होगी . उनके इस छोटे से विचार ने Amazon जैसी बड़ी कंपनी खड़ी कर दी . jeff bezos हर 1 मिनट में 1 करोड़ 11 लाख रुपये कमाते है मतलब 1 घंटे का लगभग 66 करोड़.याद रखिये महान सफलता पाने के लिए आपको किसी रॉकेट या हवाईजहाज बनाने का नुस्खा नहीं चाहिए.बल्की आपको ये देखना होगा लोगों की समस्या क्या है और आप उस समस्या को कैसे हल कर सकते है.लोगों की जितनी बड़ी प्रोब्लम को आप सॉल्व करेंगे भविष्य में आप भी उतने ही अधिक पैसे वाले बनें ।


8- अक्सर न्यूज़ में खबरे आती है की PUBG की वजह से किसी की जान चली गई पर ये खबर कभी नहीं आती की PUBG जैसे गेम्स की वजह से आजकल युवा लाखो रूपए कमा रहे है । हाल ही में मोर्टल नामक यूटूबर की PUBG टीम ने प्रतियोगिता में जितने के बाद 5 लाख रूपए भारतीय सेना को दान करने का फैसला लिया है । भारत के काफी गेमर जैसे कैरीमिनाटी , मोर्टल , डाइनेमो PUBG जैसी गेम्स खेलकर महीने के लाखो कमाते है और इनके लाखो प्रशंसक भी है । यूट्यूब के सबसे मशहूर व्यक्ति pewdiepie भी एक गेमर ही है और उनकी कुल संपत्ति 200 करोड़ से अधिक है |


9- आईआईटी बॉम्बे के परिसर में स्थित केंद्रीय विद्यालय के युवा शिक्षक दिनेश पटेल ने शालू नाम का एक ऐसा रोबोट बनाया है जो बिल्कुल इंसानों की तरह बात करता है । यह रोबोट 9 भारतीय और 38 विदेशी भाषाएं बोल सकता है । दिनेश ने यह रोबोट रजनीकांत की फिल्म रोबोट से प्रेरित होकर बनाया है , जिसे बनाने में उन्हें कुल 50,000 रूपए का खर्च आता है |


10- दोस्तों आज लोगों की सबसे बड़ी गलती यही है की जो परिस्थिति उनके बस में है ही नहीं वो उसके लिए दुःखी हो रहे है रो रहे है.अगर कोई छोड़ कर चला गया या किसी की मौत हो गई तो मानता हूँ ऐसी situation में काफी दुःख होता है लेकिन इसपे हमारा क्या ज़ोर है ? आखिर आप कब तक अपने आपको उस चीज़ के लिए दुःख दोगे जो आपके बस में है ही नहीं.अगर आप ऐसा करते हो तो आप अपने आगे के भविष्य को भी बरवाद कर लोगे |


11- असली सिंघम की कहानी - केरल की ips अफसर मेरिन जोसेफ जो 13 वर्षीय बच्ची का बलात्कार करने वाले आरोपी को पकड़ने बॉर्डर पार कर सऊदी अरब जाकर उसे दबोच कर लेकर आई . ऐसा पहली बार हुआ है जब इस सतह से सऊदी अरब से किसी अपराधी को वापस लाया गया हो.ऐसी महिला पुलिसकर्मी को दिल से सलाम.देश को ऐसे अधिकारी की ही जरुरत है |


12- शाहरुख खान जी ने बताया कि एक बार मैंने अपनी माँ से कहा मुझे हीरो बनना है माँ ने कहा तुम्हारा कद काफी छोटा है तुम अमिताभ बच्चन जी कि तरह लंबे बनों.मैं लंबा होने के लिए काफी लटका लेकिन मैं लंबा ना हो सका तब मैंने माँ से कहा मैं लंबा नहीं हो सका तब माँ ने कहा मैं उनके फिजिकल लंबे कद की बात नहीं कर रही हूँ मैं उनके काम के कद की बात कर रही हूँ और उन्होंने कहा जब भी कोई काम करो उसे इतने अच्छे से करो की उस काम को भी गर्व हो कि तुमने उसे किया है.मैंने ये बात आज तक नहीं भूली |


13- टाइम की कीमत Facebook के मालिक सर Mark Zuckerberg से सीखें - एक बार किसी ने उनसे पूछा कि आप ग्रे कलर की टीशर्ट ही क्यों पहनते है ? मार्क ने कहा मेरे पास बहुत सारे कपड़े है लेकिन जिस दिन मैं अच्छी तरह तैयार होने की सोचता हूं उस दिन मेरे 8 से 10 मिनट कपड़े सेलेक्ट करने में बरवाद होते है इसलिए मैंने अपने सारे कपड़ो को रिप्लेस कर दिया अब मेरे पास जितने भी कपड़े है वो सभी ग्रे कलर के है अब मेरा वक़्त बरवाद नहीं होता |


14- मध्यम वर्गीय परिवार में पले रितेश अग्रवाल ने 17 साल की उम्र में Oyo रूम सर्विस की शुरुआत की और आज 7 सालों में इन्होंने 3 खरब रुपयों की कंपनी खड़ी कर दी.सन 2022 तक Oyo रूम सर्विस दुनिया की सबसे बड़ी होटल रूम सर्विस बनने वाली है.रितेश अग्रवाल जी का जन्म 1993 में हुआ था.अगर ये इतनी कम उम्र में इतने सफल हो सकते है तो आप क्यों नहीं ... 


15- श्री रतन टाटा जी ने शादी क्यों नहीं कि ? लव स्टोरी । Los Angeles की एक लड़की से उन्हें प्यार हो जाता है दोनो एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लड़की के घर वाले लडक़ी को इंडिया नहीं भेजना चाहते थे और इसी वजह से लड़की की शादी कही और हो गई । लेकीन रतन जी ने उससे प्यार का और शादी का वादा किया था और उसी वादे को उन्होंने सारी उम्र निभाया और कभी शादी न कि । 

      

          एक कदम सफलता की ओर

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने